नीमच। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावा राशि का भुगतान प्राप्त हो जाने से नीमच जिले के किसान काफी खुश है। किसानों का कहना है, कि आपदा की घडी में सरकार ने फसल बीमा राशि का भुगतान दिलाकर उनकी काफी मदद की है।
इससे उन्हें काफी मदद मिली है। नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम नलखेडा के किसान हरिशंकर राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 18 हजार 842 रूपये की दावा राशि का भुगतान प्राप्त हुआ है। ढाकनी के जितेन्द्र पाटीदार को भी प्रधामंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि 2 लाख रूपये की प्राप्त हुई है।
जितेंद्र पाटीदार प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को बहुत बहुत धन्यवाद दे रहे है, कि सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि प्रदान कर, किसानों की काफी मदद की है।
मनासा तहसील के ग्राम नलवा के किसान पीयूष को भी फसल बीमा दावा राशि का लाभ मिला है। मजिरिया के किसान नंदकिशोर पाटीदार को भी तीस हजार रूपये की फसल बीमा दावा राशि का भुगतान प्राप्त हुआ है। इसलिए किसान श्री पाटीदार प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दे रहे है, कि प्रधामंत्री फसल बीमा योजना उनकी मददगार बनी है।
सिंगोली तहसील के ग्राम जराड निवासी किसान हिम्मत सिह व झांतला निवासी सतीश कुमार को भी फसल बीमा योजना की दावा राशि का लाभ मिलने से वे काफी खुश है।