नीमच। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता देने एवं आवश्यक सेवाऐं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाईन (एल्डर लाईन-14567) स्थापित की गई है।
मध्यप्रदेश में एल्डरलाईन 14567 का क्रियान्वयन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा हेल्पेज इंडिया भोपाल के माध्यम से किया जा रहा है। नीमच जनपद सीईओ ने सभी पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया है, कि यदि ग्राम पंचायत में किसी भी वरिष्ठ नागरिक के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार हो, या वो बेसहारा या बेघर हो, तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 14567 पर कॉल करे एवं सूचित करे।
ताकि वरिष्ठ नागरिको को सुरक्षा एवं आवश्यक सेवाऐं दी जा सके और उनकी देखभाल की जा सके। इस संबंध में एल्डर हेल्पलाईन 14567 के प्रतिनिधियों का सहयोग करे व ग्राम पंचायत में इस हेल्पलाईन का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी पंचायत सचिवों को दिए गए है।