नीमच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोगो की प्रतिभा एवं रचनात्मकता को उभारने एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के अंतर्गत थीम ‘’माय वोट माय फ्यूचर-पॉवर ऑफ द वन वोट’’ विषय पर पॉच प्रकार की प्रतियोगिताये आयोजित की जा रही है।
उक्त प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक आयु वर्ग के मतदाता आवेदन कर सकते है। आवेदन आयोग की वेबसाईट
(https://ecisveep.nic.in/contest)
पर 15 मार्च 2022 तक किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच ने उक्त प्रतियोगिता का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, उपरोक्त लिंक पर जाकर प्रतियोगिता के लिये पंजीयन कर, भाग लेने का आगृह किया है। इस संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा करवाये गये पंजीयन की संख्या तथा पोस्टर, गीत, वीडियों, स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की संख्या की जानकारी दो दिवस में भारत निर्वाचन कार्यालय नीमच को भिजवाने के निर्देश भी सभी विभाग प्रमुखों को दिए गए है।