Latest News

जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में सरोदा में जनसुनवाई शिविर सम्‍पन्‍न, दिव्‍यांग उदय को मिली ट्रायसिकल

NEEMUCH HEADLINES March 11, 2022, 7:49 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखण्‍ड जावद के ग्राम सरोदा में शुक्रवार को जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, एसडीएम राजेंद्र सिह की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में पंचायत एवं सामाजिक न्‍याय विभाग की ओर से सरोदा के दिव्‍यांग उदय बंजारा को तत्‍काल ट्रायसिकल प्रदान की गई।

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की उपस्थिति में जिला अधिकारियों ने आवेदको की समस्‍याए सुनकर उनका निराकरण किया। शिविर में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी सुरेशचंद्र यादव ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना की विस्‍तार से जानकारी देतु हुए उपस्थित ग्रामीणजनों से 330 रूपये एवं 12 रूपये वार्षिक प्रीमीयम जमा करवाकर बीमा करवाने का आगृह किया।

इस मौके पर उक्‍त योजनाओं के पोस्‍टर का विमोचन भी जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद द्वारा किया गया। शिविर में विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देकर उनका लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताई।

शिविर में लाडली लक्ष्‍मी योजना के तहत पांच लाडली लक्ष्मियों को लाभ पत्र भी प्रतीक स्‍वरूप प्रदान किए गये। जनसुनवाई शिविर में स्‍वास्‍थ विभाग द्वारा स्‍वास्‍थ शिविर भी लगाया गया और 65 बच्‍चों का स्‍वास्‍थ परीक्षण कर, एनिमिया की जांच एवं उपचार किया गया।

इस मौके पर जयप्रकाश पांडला, सरपंच माधव लाल, पूर्व सरपंच रामचंद्र धाकड व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post