जिले में नेशनल लोक अदालत 12 मार्च को, 14 खण्डपीठों का किया गया है गठन

NEEMUCH HEADLINES March 11, 2022, 7:46 pm Technology

नीमच। जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में आज शनिवार 12 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निराकरण हो, इसके लिए जिले में 14 खण्डपीठों का गठन किया गया है, इनमें नीमच में 6, मनासा में 3, जावद में 4 रामपुरा में एकखण्डपीठ शामि‍ल है। विदित है, कि लोक अदालत में विवादो निराकरण सरल, मितव्ययी एवं भाईचारे की भावना के साथ होता है।

अब तक कई पक्षकार लोक अदालत में अपने विवादो का निराकरण करवाकर लाभान्वित हुए है। आज आयोजित होने वाली इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित 2546 प्रकरण, निराकरण हेतु रैफर्ड किये गये है साथ ही 3569 मुकदमा पूर्व मामले (प्रीलिटिगेशन प्रकरण) लोक अदालत में रखे जा रहे है।

इनके अतिरिक्त भी कोई पक्षकार जिनका मामला लोक अदालत में रैफर्ड नहीं किया गया है और वह अपने मामले को लोक अदालत में निराकृत करवाना चाहता है, तो वहसंबधित न्यायालय में लोक अदालत दिवस को संपर्क कर सकता है।

Related Post