नीमच। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत कृषि फसलों के लिए रबी 2021-22 में जिन किसानों के खेतों में ओलावृष्टि एवं वर्षा से हुई फसल क्षति, नुकसानी के आंकलन के लिए पटवारी हल्का इकाई स्तर पर अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित, राई, सरसों, चना तथा तहसील स्तर पर अधिसूचित फसल अलसी के लिए तहसील-जीरन, नीमच, मनासा तथा जिला स्तर पर अधिसूचित फसल मसूर के लिए बीमा कंपनी ‘’एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड’’ के ‘’टोल फ्री नं. 18002337115’’ पर सोमवार से शुक्रवार प्रात:10 बजे से 5.45 तक अपनी फसल नुकसान, हानि की सूचना, शिकायत व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराई जा सकती है।
जिला स्तर पर किसानों को फसल बीमा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए बीमा कंपनी व्दारा नियुक्त प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिह तंवर मो.नं.- 8719882237 एवं श्री नंदकिशोर अहिरवार मो.नं.- 6263439692 से संपर्क कर सकते है।
पटवारी हल्का , तहसील, जिला स्तर पर अधिसूचित फसलों की जानकारी के लिए कृषि विभाग के विकासखंड स्तर स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।