Latest News

ई.एस.एस.प्रोफाईल अपडेशन में नीमच जिला प्रदेश में प्रथम स्‍थान पर, शतप्रतिशत कर्मचारियों की प्रोफाईल अपडेशन का कार्य पूर्ण

NEEMUCH HEADLINES March 11, 2022, 9:51 am Technology

नीमच। जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में नीमच जिले में सभी 73 आहरण संवितरण अधिकारियों द्वारा जिले के शतप्रतिशत 6570 अधिकारी-कर्मचारियों की ई.एस.एस. प्रोफाईल अपडेशन का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। नीमच जिला ई.एस.एस. अपडेशन में शतप्रतिशत लक्ष्‍य हासिल कर 18 मार्च की स्थिति में प्रदेश में पहले स्‍थान पर पहुंच गया है। जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने बताया, कि नीमच जिले में कार्यरत समस्‍त 73 डी.डी.ओ. द्वारा जिले में कार्यरत सभी 6570 अधिकारी-कर्मचारियों की आई.एफ.एम.आई.एस. पोर्टल पर ई.एस.एस. प्रोफाईल का अपडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। कोष एवं लेखा आयुक्‍त म.प्र.भोपाल द्वारा 18 मार्च 2022तक जिले को शतप्रतिशत ई.एस.एस. अपडेशन का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्‍य दिया गया था, जो कि 10 मार्च को ही पूर्ण कर, शतप्रतिशत लक्ष्‍य हांसिल कर लिया गया है।

Related Post