नीमच। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होकर अपने सपनों को साकार कर रही है। नीमच जिले के ग्राम धनेरिया निवासी पूजा मारू भी उनमें से एक है, जो आजीविका मिशन तहत गांव के योगीराज स्व सहायता समूह से जुड़कर वस्त्र विक्रय का व्यवसाय कर, प्रतिमाह लगभग 12 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गई है। धनेरियाकला निवासी पूजा मारू अगस्त 2020 में योगीराज स्व सहायता समूह से जुड़ी समूह की सहायता से उन्होने अपने पति के रोजगार में हाथ बटाना प्रारंभ किया और 15 हजार रूपये का ऋण समूह से लेकर कपड़े की एक दुकान प्रारंभ की। वस्त्र का व्यवसाय कर, पूजा मारू ने समाज में अपनी सम्मान जनक पहचान बनाई है। इस प्रकार समुह से जुड़कर पूजा मारू न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी, बल्कि एक सफल व्यवसाई के रूप में अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गई है।