Latest News

जनसुनवाई शिविर ग्रामीणों की समस्‍याओं के निराकरण का सशक्‍त माध्‍यम है-विधायक परिहार

NEEMUCH HEADLINES March 4, 2022, 9:53 pm Technology

नीमच। जनसुनवाई कार्यक्रम ग्रामीणों की समस्‍याओं का गांव में ही निराकरण करने का सशक्‍त माध्‍यम है। इसके माध्‍यम से अधिका‍रीगण गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्‍याओं का गांव की चौपाल पर ही निराकरण कर रहे है।

ग्रामीणजन इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाये। यह बात विधायक दिलीपसिह परिहार ने नीमच जनपद के गांव कुचडौद में शुक्रवार को आयोजित जिला स्‍तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेह‍रसिह जाट, पवन पाटीदार, जनपद प्रधान जगदीश गुर्जर, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक परिहार ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्‍होने कहा,कि युवा स्‍वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाये। छोटे-छोटे उद्योग लगाये। विधायक श्री परिहार ने कहा,कि गांधी सागर से सिंचाई का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने की योजना भी बनाकर शासन को प्रस्‍तुत की गई है।

जनसुनवाई शिविर में विधायक परिहार, श्रीमती अवंतिका जाट व अतिथियों ने लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत हर्षिता, आलीया, वंशिका, तमन्‍ना, लक्ष्‍मी एवं रविना को लाड़ली लक्ष्‍मी के लाभ पत्र वितरित किए। पंचायत एवं सामाजिक न्‍याय विभाग की ओर से डालूराम, श्रीमती सागरबाई, ललीता बाई, भारत गीर को पेंशन स्‍वीकृति के आदेश प्रदान किए। दिव्‍यांग पुर्नवास केंद्र की ओर से दो दिव्‍यांगजनों को ट्रायसिकल भी वितरित की गई।

कार्यक्रम को जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिह जाट, एवं पवन पाटीदार, ने भी सम्‍बोधित किया। स्‍वागत भाषण नवल गीर गौस्‍वामी ने दिया। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने शिविर आयोजन के उद्देश्‍य और कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की।

इस मौके पर मधुसुदन राजौरा, मोहनसिह राणावत, शुभम शर्मा, किशन अहीरवार, स्‍थानीय स्‍तर पंच, सरपंच एवं ग्रामीणजन तथा विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post