Latest News

"मन की बात" कार्यक्रम में पीएम मोदी 'मां और मातृभाषा को लेकर बोले ये अहम् बात

NEEMUCH HEADLINES February 27, 2022, 2:19 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में मातृभाषा, भारत से चोरी की गई ऐतिहासिक मूर्तियों के महत्व, आयुर्वेद, स्टार्टअप, स्वच्छ भारत अभियान आदि की चर्चा की.

पीएम ने इस दौरान तंजानिया के दो भाई बहनों की भी चर्चा की जो भारतीय गानों पर लिप्सिंग कर वीडियो बनाते हैं. हाल ही में तंजानिया के इन दोनों भाई बहनों किलि पॉल और नीमा को भारतीय दूतावास में सम्मानित भी किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि अतीत में भारत से कई मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं, बेची जाती रहीं. उनके लिए ये सिर्फ कलाकृति थी. इन मूर्तियों को वापस लाना हमारा दायित्व है. इनका एक सांस्कृतिक ऐतिहासिक महत्व भी है. भारत ने इसे वापस लाने के लिए प्रयास बढ़ाए. जिन देशों में इन मूर्तियों को चोरी करके ले जाई गई थी, उनमें भय पैदा हुआ. उन्हें पता चल गया कि इसके साथ भारत की भावना जुड़ी हुई है।

कुछ दिन पहले काशी से चोरी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस लाई गई थी. पिछले कुछ सालों में कई मूर्तियों को भारत वापस ला चुका है. कई देशों ने हमारी भावना को समझा है और मूर्तियों को वापस लाने में सफलता मिली है. देश की कोई बहुमूल्य धरोहर वापस मिलती है तो भारतीय होने के नाते हमें संतोष मिलना स्वाभिक है. भारतीय संस्कृति और धरोहर की बात करते हुए दो लोगों से मिलवाना चाहता है।

तंजानिया के किलि और नीमा की सराहना की :-

सोशल साइट पर तंजानिया के दो भाई-बहन चर्चा में हैं. भारतीय संगीत को लेकर दोनों में भारतीय संगीत को लेकर जुनून है. लीप सिंक के तरीके से पता चलता है कि वे कितनी मेहनत करते हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय गान गाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. लता दीदी का गाना गाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी. दोनों की मैं सराहना करता हूं.

दोनों को भारतीय दूतावास में इन्हें सम्मानित भी किया गया है. दुनिया के 150 से ज्यादा गायकारों ने महात्मा गांधी के भजन वैष्णव को गाया था. देशभक्ति के गीतों को लेकर ऐसे प्रयोग किए जा सकते हैं। अगर तंजानिया में भारत के गीतों को इस तरह से लिप्सिंग किया जा सकता है. तो हमारे देश के बच्चे दूसरे राज्यों के गीतों पर ऐसा कर सकते हैं.

ऐसा माहौल बनाया जा सकता है जिससे हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना कर सकते हैं. मैं देश के नौजवानों से आह्वान करता हूं कि भारतीय भाषाओं में आप वीडियो बनाइए, आप पॉप्यूलर हो जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरे नंबर पर थी. इसका हमें गर्व होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि तेलगू दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है, इस पर भी हमें गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को मराठी भाषा गौरव दिवस है. इसके लिए सभी मराठी भाई-बहनों को शुभकामनाएं और बधाई।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां भाषा की अपनी खूबियां हैं, मातृभाषा का अपना विज्ञान है. उन्होंने कहा कि आप जो भी मातृभाषा जानते हैं, उसकी खूबियों के बारे में जरूर जानें. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के लाखों लोग आयुर्वेद का लाभ उठा रहे हैं. पिछले 7 साल में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार पर काफी ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश में आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कई स्टार्टअप्स आए हैं. जब लोग कुछ करने को ठान लें, तो वे जरूर परिवर्तन लाते हैं. मिशन जनथल नाम का जनआंदोलन कश्मीर में चल रहा है.

भारत में हर तरफ स्वच्छता के लिए प्रयास चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि विशाखापट्टनम में पॉलिथिन की जगह कपड़ों के बैग के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. मुंबई में स्वच्छता के साथ सुंदरता को भी शामिल कर लिया गया है, कल्याण रेलवे स्टेशन को सजाया है. सबके प्रयास की भावना देश में जनभागीदारी को मजबूत करती है। पीएम ने कहा कि 8 मार्च को देश में महिला दिवस मनाया जाएगा, महिलाओं ने हर जगह मोर्चा संभाला हुआ है. महिलाएं पुराने मिथकों को तोड़ रही हैं, नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रही हैं.

बेटियां आधुनिक फाइटर प्लेन उड़ा रहीं हैं, बेटियां सैनिक स्कूलों में दाखिला ले रही हैं. देश में कई स्टार्टअप्स में महिलाएं निवेशक की भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि देश में लिंगानुपात में सुधार हुआ है, महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तीन तलाक के मामलों में 80 प्रतिशत तक की कमी आई है. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को साइंस डे है, सीवी रमणजी के साथ वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि देता हूं. साइंस डे पर परिजनों से आग्रह है कि वे बच्चों में साइंटिफिक बातों का विकास करें. आजकल स्टार्टअप्स वर्चुअल दुनिया में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वैज्ञानिकों की भूमिका की सराहना करता हूं।

Related Post