नीमच। ग्वालटोली नीमच निवासी बाबूलाल प्रजापति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिल गया है। इससे उसे बरसात में होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिल गई है, पहले बाबूलाल का कच्चा मकान था, जिसके कारण से उसे व उसके परिवार को ठंडी,गर्मी या बरसात का मौसम में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
बरसात के मौसम में घर मे पानी टपकता था। जिसके कारण उसे और उसके परिवार को बहुत कष्ट झेलने पड़ते थे। बाबूलाल के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पक्का आवास का निर्माण नही करा सकता था। पुराना मकान बहुत छोटा था। फिर उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का पता चला, तो उसने इस योजना का फॉर्म भरकर प्रस्तुत किया।
आज प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से बाबूलाल को पक्का मकान मिल गया है, इससे उसके सामाजिक जीवन में काफी बदलाव आया है। बाबूलाल व उसका परिवार केद्र सरकार और राज्य सरकार का दिल से आभार व्यक्त कर रहे है।