जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 25 फरवरी को टाउनहाल में, मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद करेंगे

NEEMUCH HEADLINES February 24, 2022, 6:33 pm Technology

नीमच। आत्‍मनिर्भर म.प्र. कार्य योजनांतर्गत आज 25 फरवरी 2022 शुक्रवार को टाऊनहॉल, नीमच में जिला स्‍तरीय रोजगार एवं स्‍वरोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में विशिष्‍ट अतिथि के रूप में पर्यटन एवं संस्‍कृति, आध्‍यात्‍म तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, प्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम, उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद सुधीर गुप्‍ता, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध (माधव) मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट, पवन पाटीदार की गरिमामय उपस्थित में प्रात:11:30 बजे से आयोजित होगा।

जिसमें विभिन्‍न विभागों की स्‍वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों को स्‍वीकृति एवं लाभ पत्र का वितरण अतिथियों द्वारा किया जाएगा। राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम शहडोल में आयोजित होगा, जिसमें मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टाउनहॉल नीमच में भी किया जावेगा।

Related Post