भादवामाता, जावद, अठाना, सरोदा, चड़ोल की 76.59 करोड की सड़क का भी शिलान्यास सम्पन्न
नीमच। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गुरूवार को उज्जैन में 5722 करोड़ लागत की विभिन्न 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें नीमच जिले की 76.59 करोड लागत की 49.86 कि.मी. लम्बी भादवामाता, सरवानिया महाराज, जावद, अट्ठाना, सरोदा एवं चडोल की सड़क परियोजना भी शामिल है।
इस मौके पर उज्जैन में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू व प्रदेश के मंत्रीगण तथा निर्वाचित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में उज्जैन से सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका जाट, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एडीएम सुश्री नेहा मीना, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण एम.एस. चौहान, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार, दिनेश परिहार, धनसिंह केथवास एवं मोहनसिंह राणावत आदि जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच, भादवामाता मंदिर परिसर, भादवामाता में एसडीएम डॉ.ममता खेडे की उपस्थिति में भादवामाता में एवं जावद एसडीएम राजेन्द्रसिह की उपस्थिति में विकासखंड मुख्यालय जावद पर भी किया गया।
प्रारंभ में जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम का जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहरसिंह जाट एवं कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण नीमच ने बताया कि नीमच जिले की नीमच तहसील में स्थित ग्राम भादवामाता प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मालवा की वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता से यह सड़क मार्ग, प्रारंभ होकर उंचेड, किशनपुरा, थडौली, जावी, सरवानिया महाराज, बरखेडा चौहान, नानपुरिया, जावद, अठाना, तुम्बा, ढ़ाणी, सरोदा होते हुए जावद तहसील के चड़ौल ग्राम में राजस्थान सीमा पर समाप्त होता है।
यह मार्ग नीमच सिंगोली राज्य मार्ग पर नगरपालिका, परिषद सरवानिया महाराज में मिलता है। यह जिले की दो बडी कृषि उपज मंडी नीमच एवं जावद को जोडता है। यह मार्ग जावद तहसील मुख्यालय होते हुए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले को जोड़ता है। इस मार्ग के समीप सुवाखेडा खदान, ग्राम खोर में विक्रम सीमेंट फेक्ट्री एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद स्थित है।
इस मार्ग के बनने से कृषकों को अपनी उपज नीमच एवं जावद मण्डी लाने, ले जाने में सुगमता होगी। साथ ही धार्मिक स्थल भादवामाता एवं सुखानंद तीर्थ स्थल पर आने वाले श्रृद्धालुओं को सुगमता होगी।