Latest News

कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने की जनसुनवाई-46 लोगों की सुनी समस्‍याएं

NEEMUCH HEADLINES February 22, 2022, 6:35 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 46 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश सम्‍बंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में एडीएम सुश्री नेहा मीना व सीईओ गुरू प्रसाद, एसडीएम डॉ. ममता खेडे व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में भाटखेडी मनासा के गोपाल तेली ने पोत्र-पोत्री का विकलांगता प्रमाण पत्र दिलाने, राजवंती, ममता मीणा, दुर्गा नागदा , संदीप लौहार, विजेन्‍द्र कुंवर ने डीएलएड रिजल्‍ट व्दितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में सुधार करवाने, बघाना के रमेशचंद्र ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने, बराडा निवासी मांगी बाई ने आर्थिक सहायता दिलाने, कनावटी निवासी ममता पिता बाबुलाल आरजिया ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तहत लोन स्‍वीकृत करने, मोरवन निवासी घीसालाल पिता मांगीलाल ने किसान सम्‍मान निधि दिलाने

ग्राम झांतला निवासी गिरजा, पिंकी पिता स्‍व.गोपाल ने पेतृक सम्‍पति पर विपक्षीगणों द्वारा मकान नहीं बनाने देने, बंगाली कॉलोनी नीमच निवासी भेरूलाल पिता प्रताप ने वृद्धावस्‍था पेंशन को पुन:चालू करवाने, पलासिया निवासी विष्‍णु कुंवर पिता बाबुसिह ने विवाह सहायता दिलाने, दारू निवासी दिलीप पुरोहित ने रास्‍ता दिलाने एवं अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किए.

इसी तरह ग्‍वालटोली की गीताबाई, यादव मंडी बघाना की कलावती, सावनकुंड के केशुराम बंजारा, बमोरी की गीताबाई मेघवाल, केशरपुरा की निर्मला बाई, टीआईटी कॉलोनी नीमच के विजय शर्मा, गिरदोडा के भंवरलाल, दशरथ, जगदीश, पिसरान, पोखरलाल, जाजूगंज टांडा मोहल्‍ला नीमच की नजमा, चावला कॉलोनी मनासा नाका नीमच की भगवती बाई बेवा बंसीनाथ ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं बताई।

Related Post