Latest News

नीमच जिले में हुई ‘आजीविका मार्ट’ की शुरूआत, कलेक्टर अग्रवाल ने फीता काटकर किया शुभारंभ

NEEMUCH HEADLINES February 21, 2022, 10:07 pm Technology

नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक को समूहों द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादों का विक्रय व प्रचार-प्रसार करने के लिए कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में दुकान का आवंटन किया गया है। 21 फरवरी, 2022 को धनेरियाकला ग्राम के गायत्री स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती अंजु सैनी को यह दुकान संचालन एवं विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण समूह उत्पाद किफायती दामों पर विक्रय व प्रचार प्रसार करने हेतु आवंटित की गई है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा फीता काट कर इस दुकान में प्रारंभ आजीविका मार्ट का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सुश्री नेहा मीना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरूप्रसाद, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के शम्भु मईडा, जय चन्दन पटनायक, रवि शेखर, हुकुमचन्द कुमावत, एवं नीमच के समस्त ब्लाकॅ स्टाफ व समूह की दीदीया उपस्थित थी।

आजीविका मार्ट समूह द्वारा निर्मित उत्पाद जैसे आचार, पापड़, मुरब्बा, मसाला, फिनाईल, अगरबत्ती, बैग, चूडी, बन्धेज साडी, सलवार सूट, बेड शीट, नांदना प्रिंट, दाबू इण्डिगो, अलीजरीन प्रिंट, कशीश दाबू ड्रेस मटेरियल, तारापुर प्रिंट ड्रेस मटेरियल इत्यादि उपलब्ध है। आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा उठाया गया यह कदम नीमच जिले के लघु उद्यमी महिलाओं को अपने बनाये गये उत्पाद विक्रय करने की सुविधा आजीविका मार्ट के माध्‍यम से मिलेगी।

इसके अतिरिक्त आजीविका मिशन द्वारा उत्पादों के मार्केटिंग एवं प्रचार प्रसार हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। वर्तमान में दीदीयों द्वारा 10 मार्च, 2022 तक आजीविका मार्ट से खरीदी पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Related Post