Latest News

रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च किया नया ऐप, अब झट से मिलेगी कंफर्म सीट, पढ़े पूरी खबर

NEEMUCH HEADLINES February 21, 2022, 3:39 pm Technology

नई दिल्ली। रेल में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है. अब आपको टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होगी.

रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए अब एक नया ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप आई आर सी टी सी (IRCTC)  की वेबसाइट पर ही मौजूद होगा. इस एप के जरिये आप घर बैठे ही चुटकियों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। रेल से सफर करने वाले यात्रियों को कई बार ऐसा होता है कि अचानक यात्रा करना पड़ जाता है.

ऐसे में ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने में मुश्किल होती है. फिर तत्काल टिकट मिलना भी आसान नहीं होता है. लेकिन रेलवे के इस नए कदम से आम लोगों को सुविधा होगी. आईआरसीटीसीटी के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से 'कंफर्म टिकट; नाम से इस एप को दिखाया गया है.

ऐप से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे :-

1. रेलवे की तरफ से लॉन्च किये गए इस ऐप पर आपको ट्रेन के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की जानकारी दी भी मिलेगी.

2. इसके अलावा आप अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर भी खाली सीट बहुत आसानी से खोज सकते हैं.

3. इसके साथ ही आपको इस ऐप पर घर बैठे ही संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में बची हुई तत्काल टिकट की जानकारी मिल जाएगी.

4. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

5. इस एप में टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट भी है जिससे टिकट बुकिंग के लिए आपका समय बर्बाद नहीं होगा.

टिकट बुक करने का समय :-

इस ऐप पर यात्री सुबह 10 बजे से ही तत्काल टिकट अपने सेव डाटा के जरिए बुक कर सकते हैं. इसके बाद यहां आप इस टिकट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. ध्यान रहे कि टिकट बुक होने के बाद भी टिकट वेटिंग में हो सकता है.इस एप का नाम कंफर्म टिकट रखा गया है. इस एप को आप आईआरसीटीसी नेक्सट जेनरेशन मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Post