कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल ने की जनसुनवाई-56 लोगों की सुनी समस्‍याएं

NEEMUCH HEADLINES February 15, 2022, 9:06 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-56 लोगों से रूबरू होकर,उनकी समस्‍यांए सुनी और उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्‍याओं का तत्‍परता- पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना जिला पंचायत के सीईओ गुरूप्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री शिवानी गर्ग सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

जनसुनवाई में बिसलवास सोनिगरा के दशरथसिंह राजपूत ने उदरत ली गई अमानत राशि वापस दिलवाने, बघाना कालोनीवासियों द्वारा सार्वजनिक रास्‍ता खुलवाने, नीमच के मोहम्‍मद सईद कुर्रेशी ने रूकी हुई विकलांग पेंशन दिलवाने, बगीचा नं.51 नीमच के हरीसिंह यादव ने नाले से अवैध अतिक्रमण हटवाने, बघाना नीमच की रेखा जोशी ने पति द्वारा प्रताडित करने, जावद के लक्ष्मी नारायण ने स्‍वीकृत अनुग्रह सहायता राशि दिलवाने, ग्राम मोडी की शशिकला मराठा ने मकान व बाडे का कब्‍जा दिलवाने, चौथखेडा की कमलाबाई भील ने आम रास्‍ते से अतिक्रमण हटवाने, विनोबा गंज नीमच की पुष्‍पादेवी भील ने नि:शुल्‍क शिक्षा दिलवाने, अ‍हीर मोहल्‍ला बघाना के सरजू बौरासी ने आर्थिक सहायता दिलवाने, एवं चडौली के सत्‍यनारायण ने धर्मपत्नि का नाम राशन कार्ड में जुडवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह डीकेन की धापूबाई धाकड, जनकपुर के धीरज कुमार पाटीदार, घसूण्‍डी बामनी के मोहनलाल भील, रावतखेडा के कंवरलाल धनगर, कंजार्डा की कौशल्‍याबाई गुंजालिया के छगनसिंह राजपूत, नीमच के मनीष मोनिया, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की रेखा जाटव, जीरन के पवन कुमार माली, ग्‍वालटोली के ब्रदीलाल भांबी, रामपुरा के हेंमत गौड, खजुरिया के रतनलाल ब्राहम्‍ण, बडी मण्‍डी नीमच के मोहम्‍मद उमर, एवं लोडकिया के रवि, डीकेन के बगदीराम मेघवाल, नीमच की सोहनकुवंर राजपूत, भरभडिया की कंचनबाई आदि ने भी अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर जनसुनवाई में समस्‍याएं सुनाई।

Related Post