Latest News

सन्डे स्पेशल के साथ घर पर बनाये वेलेंटाइन केक, वेनिला केक की शानदार रेसिपी

NEEMUCH HEADLINES February 13, 2022, 8:18 am Technology

वेलेंटाइन डे के इस खास अवसर पर अपनों के लिए स्पेशल केक बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके बहुत काम की है। बहुत ही सरल विधि से जानिए कैसे बनाये यह डेलीशियस केक

सामग्री :-

क्रीम 2 बड़े चम्मच, 1 कप मैदा, 6 बड़े चम्मच मक्खन (पिघला हुआ), कैस्टर शुगर आधा कप, वनिला एसेंस आधा चम्मच, बैकिंग पावडर 1 चम्मच, दूध 3 बड़े चम्मच, खांड 3 बड़े चम्मच, जायफल (पिसा हुआ) 1 चुटकी, नमक 1 चुटकी, दाल शक्कर (पिसी हुई ) 1 चुटकी, अदरक (पिसा हुआ) आधा चम्मच, आइसिंग शुगर 2 चम्मच। काले अंगूर और स्ट्रॉबेरी डेकोरेशन के लिए

विधि :-

सबसे पहले ओवन को 180 सेंटीग्रेड पर गरम कर लें। मक्खन में कैस्टर अथवा शुगर मिलाकर खूब फेंटें और अब मैदे के मिश्रण से एक-तिहाई भाग निकालकर उसमें खांड डाल दें। फिर केक टिन में सेट करके तीस मिनट बेक कर लें।

बेक्ड केक को बीस मिनट ठंडा होने रख दें, फिर शेष गूंथे मैदे को चाकू से केक के आसपास लगा दें और ओवन में पुनः रखकर बीस मिनट बेक कर लें। आइसिंग शुगर में थोड़ा गरम पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और केक के ऊपर लगाएं। साथ ही ऊपर से काले अंगर और स्ट्रॉबेरी से सजाएं और डेलीशियस क्रीमी वनिक केक Creamy vapilla cake regine पेश करें।

Related Post