Latest News

समर्थन मूल्य पर फसल चना, मसूर, सरसों उपज उपार्जन के लिये पंजीयन प्रारंभ

NEEMUCH HEADLINES February 10, 2022, 1:42 pm Technology

नीमच। कृषकों द्वारा उत्पादित उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए किसान भाई रबी मौसम वर्ष 2021-22 ( विपणन वर्ष 2022-23) में समर्थन मूल्य पर प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत फसल- चना, मसूर, सरसों उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिये 05 फरवरी से 5 मार्च 2022 तक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की फसलों के ई-उपार्जन पोर्टल

www.mpeuparjan.nic.in

पर पंजीयन करा सकते है।

उपसंचालक कृषि दिनेश मण्‍डलोई ने बताया कि, निःशुल्क पंजीयन कृषक स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर या अपनी नजदीकी सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर अवकाश दिवस (शनिवार एवं रविवार) को छोड़कर प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक आवश्यक दस्तावेज यथा भू-स्वामी किसान-भूमि संबंधित दस्तावेज, किसान का आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमी, वन पट्टाधारी किसान- वनाधिकार पट्टा एवं सिकमी बटाईदार अनुबंध की प्रति लेकर करा सकते है।

Related Post