नीमच। कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में दिव्यांग आंकली निवासी धरीज ने कलेक्टर से ट्रायसिकल दिलवाने का अनुरोध किया।
इस पर कलेक्टर अग्रवाल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पंचायत एवं सामाजिक न्याय उप संचालक को दिव्यांग धीरजसिंह को तत्काल ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश दिए। इस पर सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक अरविंद डामोर ने तत्काल जनसुनवाई में ही नई ट्राईसिकल मंगवाकर नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर मंयक अग्रवाल के हाथों दिव्यांग धीरज सिंह को प्रदान की।
जनसुनवाई में अपनी समस्या का समाधान पाकर एवं हाथों-हाथ ट्रायसिकल पाकर धीरज काफी खुश हुआ और खुशी-खुशी ट्राईसिकल पर बैठकर अपने घर को रवाना हो गया।