उप महाप्रबंधक राठी ने किया उचित मूल्‍य दुकानों का निरीक्षण, खाद्यान्‍न सामग्री वितरण का लिया जायजा

NEEMUCH HEADLINES February 8, 2022, 7:50 pm Technology

नीमच। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं पीएमजेकेवाय की निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में वितरण सुनिश्चित करने एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मानिटिरिंग की जांच एवं उपभोक्ताओं से फीडबेक लेने हेतु नीमच जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी पवन राठी उप महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल द्वारा नीमच जिले में संचालित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की उचित मूल्य की दुकानों में क्रमश: जमुनिया कला, शुभम प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार एवं शारदा प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित उचित मूलय दुकानों का सोमवार को निरीक्षण कर उपभोक्ताओं से नियमित एवं पीएमजेकेवाय के दोनों प्रकार की योजना की राशन सामग्री वितरण का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों ने बताया गया, कि दोनों योजनाओं का राशन पात्रता अनुसार प्राप्त हो रहा हैं। जॉच के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी आरएन दिवाकर एवं डीपीएमयू दीपक माहेश्‍वरी उनके साथ उपस्थित थे।

Related Post