Latest News

कोरोना के 67,597 नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में 1188 ने गंवाई जान

NEEMUCH HEADLINES February 8, 2022, 9:58 am Technology

नई दिल्ली। देश में कोरोना केसों का आंकड़ा घटने लगा है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 67,597 नए मामले आए, 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

कोरोना के नए केसों की बात करें तो आज का नंबर कल के मुकाबले 19.4 फीसदी कम है. भारत का कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.46 फीसदी है।

जिन राज्यों में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है उसमें

केरल (22,524 नए केस),

महाराष्ट्र (6,436),

कर्नाटक (6,151),

तमिलनाडु (5,104),

मध्यप्रदेश (3,945)

शामिल हैं. कुल नए केसों में से 65.33 फीसदी इन्हीं राज्यों में से आए हैं. नए केसों का 33.32 फीसदी सिर्फ केरल से हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगी हैं. देश में अबतक 170 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं.

भारत में कोरोना के कुल मामले :-

4,23,39,611

सक्रिय मामले: 9,94,891

कुल रिकवरी:

4,08,40,658

कुल मौतें: 5,04,062

कुल वैक्सीनेशन:

1,70,21,72,615

Related Post