Latest News

बाल विवाह रोकथाम के लिए जिला व ब्लॉक ग्राम स्तरीय समितिया गठित

NEEMUCH HEADLINES February 5, 2022, 7:41 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में बाल विवाह रोकथाम के लिए कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा जिला ब्लॉक ग्राम स्तरीय समितिया गठित की गई।

जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर व उनके द्वारा नामांकित अधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं उनके द्वारा नामांकित अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एवं अशासकीय संस्थाओं के सदस्यों को शामिल किया गया है।

ब्लॉक स्थित समिति में संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, बाल विकास परियोजना अधिकारी थाना प्रभारी एवं अशासकीय संस्थाओं के क्षेत्रीय सदस्य शामिल किए गए हैं। ग्राम स्तरीय समिति में ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच ग्राम के पटवारी व सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व चौकीदार एवं ग्रामीण क्षेत्र के अशासकीय संस्थाओं के सदस्यों को शामिल किया गया है।

ग्राम स्तरीय समिति का दायित्व होगा, कि वह सतत निगरानी रखे और बाल विवाह होने पर खंड स्‍तरीय समिति के सदस्यों को सूचना दें और खंड स्तरीय समिति के साथ मिलकर बाल विवाह रुकवाया जाए। इस संबंध में जिला स्तर पर दूरभाष नंबर 07423-223063 एवं दूरभाष नंबर 231020 पर संपर्क किया जा सकता है। नीमच में दूरभाष नंबर 07423-228053 जावद में 07420-232123 एवं मनासा में दूरभाष नंबर 07421-243511 बाल बाल विवाह रोकथाम संबंध में सूचनाएं दी जा सकती है।

Related Post