Latest News

मछुआरों के लिए मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना लागू

NEEMUCH HEADLINES February 4, 2022, 9:25 am Technology

नीमच। सहायक संचालक मत्‍स्‍योदयोग नीमच ने बताया, कि मछली पालन कम समय तथा कम लागत में अधिक लाभ देने वाले सहायक व्‍यवसाय के रूप में ग्रामीण अंचलों में लोकप्रिय है।

मत्‍स्‍य पालन व्‍यवसाय में मत्‍स्‍य कृषकों को समयानुसार तथा आवश्‍यकता अनुसार धन राशि की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के उददेश्‍य से मुछआ क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है। उक्‍त योजनान्‍तर्गत जिले के सभी मत्‍स्‍य समितियां, समूहों के सदस्‍यों, बलराम तालाब, खेत तालाब, स्‍वयं के तालाबों में मछली पालन करने वाले व्‍यक्तिगत मत्‍स्‍य कृषक तथा नादियों से मछली पकडने वाले, फुटकर मत्‍स्‍य विक्रेता एवं योजना से जुडे हितग्राहियों के मछुआ क्रेडिट कार्ड बनाये जा रहे है।

जिले के सभी हितग्राहियों से अपील की गई है, कि वे योजना का लाभ लें। आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड, तालाब संबंधी दस्तावेज के साथ कार्यालय सहायक मंत्‍स्‍य उदयोग में जमा कर, योजना का लाभ उठायें।

Related Post