Latest News

नीमच- मनासा मार्ग पर वा‍णिज्यिक वाहनों पर लगेगा टोल

NEEMUCH HEADLINES February 4, 2022, 9:18 am Technology

नीमच। म.प्र.सडक विकास निगम उज्‍जैन के सम्‍भागीय प्रबंधक सुरेश कुमार मनवानी ने बताया, कि नीमच जिले के राज्‍य मार्ग क्रं.-7 नीमच-मनासा मार्ग पर कमर्शियल वाहनों से टोल की वसूली प्रारम्‍भ की जाना है।

इसके लिए इस मार्ग के कि.मी.11 पर ग्राम बोरखेडी (रेवली-देवली के आगे मनासा की ओर) पर टोल बूथ टोल प्‍लाजा बनाने का कार्य प्रारम्‍भ कर दिया गया है। टोल लिये जाने के लिए एजेन्‍सी का चयन भी हो गया है। नीमच-मनासा मार्ग पर केवल हल्‍के वा‍णिज्यिक वाहनों, मल्‍टी एक्‍सल ट्रक एवं ट्रक जैसे वाहनों से ही टोल की राशि ली जावेगी। टोल प्रारम्‍भ होने की तिथि पृथक से घोषित की जावेगी।

Related Post