Latest News

निर्वाचन आयोग द्वारा नो योर केन्डिडेट एप विकसित, एप पर मिलेगी अभ्‍यर्थियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी

NEEMUCH HEADLINES February 4, 2022, 9:05 am Technology

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के रिट पिटीशन (सी) 536 / 2011, में कंटेम्ट पिटीशन 2192/2018 प्रकरण कंटेम्ट पिटीशन क्र. 656 / 2020 में पारित आदेश दिनांक 10 अगस्‍त 2021 के पालन में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी हेतु आदेश जारी किये है।

राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों एवं जन सामान्य को अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिए एवं व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से अवगत कराने के निर्देश दिए है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नो योर केन्डिडेट एप (Know your Candidate App) विकसित किया गया है जिसके माध्यम से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी वोटर्स को प्राप्त हो सकेगी।

इस मोबाइल एप बनाने का उद्देश्य है कि मतदाता उम्मीदवारों द्वारा उनके उपर दर्ज आपराधिक प्रकरण की जानकारी प्राप्त हो जाये साथ ही उक्त नो योर केंडिडेट एप लिंक (Know your Candidate App link) आयोग की वेबसाइट पर एवं गूगल प्‍ले स्‍टोर और एप्‍पल एप स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

रिटर्निग आफीसर द्वारा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले के संबंध में अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन प नामांकन पत्र प्रस्तुत करने पर एप परप्रदर्शित एवं सत्यापित की जा सकेगी।

Related Post