Latest News

ग्राम उम्‍मदेपुरा में जनसुनवाई शिविर 4 फरवरी को

NEEMUCH HEADLINES February 3, 2022, 7:55 am Technology

नीमच। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में 4 फरवरी 2022 को जनपद मनासा के ग्राम उम्‍मेदपुरा में प्रात:11 बजे से अपरान्‍ह 3 बजे तक कलस्‍टर स्‍तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ इस शिविर मे उपिस्‍थत होने के निर्देश दिए है। उन्होने क्षैत्र के ग्रामीणों से भी इस शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने का आगृह किया है।

Related Post