Latest News

मुख्‍यमंत्री का 4 फरवरी को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनसंवाद, ग्रामीण नल-जल योजनाओं के ग्रामों में जनसंवाद करेंगे

NEEMUCH HEADLINES February 3, 2022, 7:52 am Technology

नीमच। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत अत तक पूर्ण की गई नल-जल योजनाओं से लाभांवित ग्रामों के ग्रामवासियों से मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वीडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्‍यम से जनसंवाद किया जावेगा।

इस हेतु 4 फरवरी 2022 को अपरान्‍ह 3 बजे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नीमच सहित 10 जिलों के चयनित ग्रामों से मान. मुख्‍यमंत्री द्वारा कुशाभाउ ठाकरे हॉल, भोपाल से वीडियों कॉफ्रसिंग के माध्‍यम से कनेक्‍ट होते हुए, उक्‍त ग्रामों में उपस्थित ग्रामवासियों, जन-प्रतिनिधियों एवं ग्राम जल एंव स्‍वच्छता समिति के सदस्‍यों से संवाद किया जावेगा।

जिन जिलों के ग्रामों से चर्चा की जाना है, उन्‍हे छोडकर अन्‍य शेष जिलों में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं ग्राम जल एवं स्‍वच्‍छता समिति के कोई दो सदस्‍यगण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिलों के एनआईसी व्‍हीसी कक्ष में उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होगें।

Related Post