Latest News

आंगनवाडियों में रिक्‍त पदों के लिए आवेदन 8 फरवरी तक आमंत्रित

NEEMUCH HEADLINES February 3, 2022, 7:47 am Technology

नीमच। जिले में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के पूर्णत: अस्‍थाई (मानसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

आवेदिका ग्रामीण क्षैत्र की उसी राजस्‍व ग्राम शहरी क्षैत्र में उसी वार्ड की निवासी हो, एक जनवरी 2022 की स्‍थ‍िति में ओवदिका की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष एंव अधिकतम 45 वर्ष हो,शहरी क्षैत्रो में समय-समय पर नवीन परिसीमनानुसार परिवर्तित वार्ड की निवासी होना आवश्‍यक है।

जिस केन्‍द्र पर नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णत: भरे हुए आवेदन पत्र मय आवश्‍यक सहपत्रों व हस्‍ताक्षर सहित जिले की अपने क्षेत्र की संबंधित महिला एंव बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रस्‍तुत करेगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी शाम 5 बजे तक कार्यालयीन दिवस है। अंनतिम चयन सूची का प्रकाशन 23 फरवरी शाम 5 बजे तक किया जावेगा। दावे-आपत्ति 7 मार्च को शाम 5 बजे तक प्रस्‍तुत की जा सकेगी। दावे आपत्तियों का निराकरण 16 मार्च को शाम 5 बजे किया जावेगा।तदाउपरांत अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जावेगा। जिलेवार आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिकाओं के रिक्‍त पदों की संख्‍यात्‍मक जानकारी एवं नियुक्ति के लिए आवश्‍यक नियम,निर्देशों की जानकारी विभागीय वेबसाईट, ऑनलाईन पोर्टल www.mpwcdmis.gov.in पर भी उपलब्‍ध कराई गई है।

Related Post