Latest News

कलेक्‍टर अग्रवाल ने दिए सभी जिला अधिकारियों को ई.एस.एस.माड्यूल के तहत एम्‍पलाई की जानकारी अपडेट करने के निर्देश

NEEMUCH HEADLINES February 3, 2022, 7:43 am Technology

नीमच। जिले के सभी विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आई एफ एम आई एस साफ्टवेयर के ईएसएस मॉड्यूल अंतर्गत चेंज ईम्‍पलाई प्रोफाईल चेंज एड्रेस डिटेलस, फेमेली डिटेल्‍स, नामिनी मिसलेनियस डिटेल्‍स अपडेट करने के निर्देश जारी किए गये थे।

किन्तु अधिकांश कार्यालयों द्वारा अपने अधिनस्‍थ कर्मचारियों के ईएसएस अपडेशन की कार्यवाही नहीं की गई है, यदि की गई है, तो सत्‍यापन अधिकारी द्वारा सत्यापित नहीं करवाई गई है। कलेक्टर मंयक अग्रवाल द्वारा सभी जिला अधिकारियों को उक्‍त कार्य तत्परतापूर्वक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए है। जिले के सभी विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के ईएसएस मॉड्यूल अंतर्गत चेंज ईम्‍पलाई प्रोफाईल चेंज एड्रेस डिटेलस, फेमेली डिटेल्‍स, नामिनी मिसलेनियस डिटेल्‍स अपडेशन 15 फरवरी 2022 तक कराने और सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन करवाकर फरवरी माह के वेतन देयक के साथ निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्‍तुत करने के निर्देश कलेक्‍टर द्वारा दिए गए है।

उक्‍त अवधि में उक्‍त कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित डीडीओ, लोखापाल एवं संबंधित कर्मचारी का वेतन भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा। जिले के कलेक्‍टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला लोक अभियोजन कार्यालय, होमगार्ड, जेल, वाणिज्‍य, जिला पंजीयक, तहसीलदार नीमच, जावद, मनासा, जीरन, अधीक्षक भू-अभिलेख आदि विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आई एफ एम आई एस साफ्टवेयर के ईएसएस मॉड्यूल अंतर्गत चेंज ईम्‍पलाई प्रोफाईल चेंज एड्रेस डिटेलस, फेमेली डिटेल्‍स, नामिनी मिसलेनियस डिटेल्‍स अपडेशन कार्य के सत्‍यापन के लिए सहायक कोषालय अधिकारी राजेश प्रजा‍पति‍ को सत्‍यापनकर्ता अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

वे 11 से 20 फरवरी तक ईएसएस अपडेशन कार्य का सत्‍यापन करेंगे। इसी तरह आबकारी, परिवहन, खेल एवं युवा कल्‍याण, वन मण्‍डल, जिला व्‍यापार एवं उद्योग, जिला रोजगार, विद्युत सुरक्षा, कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, श्रम, सिविल सर्जन, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, मलेरिया, लोक निर्माण, जिला शिक्षा अधिकारी आदि विभागों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के ईएसएस मॉड्यूल अंतर्गत चेंज ईम्‍पलाई प्रोफाईल चेंज एड्रेस डिटेलस, फेमेली डिटेल्‍स, नामिनी मिसलेनियस डिटेल्‍स अपडेशन कार्य के सत्‍यापन के लिए सहायक पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर को सत्‍यापनकर्ता अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

सहायक पेंशन अधिकारी सुरेश कुमार भारती को बीईओ जावद, मनासा, नीमच, डाईट नीमच, एनसीसी, जिला योजना, आदिम जाति कल्‍याण, सामाजिक न्‍याय, खाद्य, उपभोक्‍ता फोरम, जल संसाधन, नगर एवं ग्राम निवेश,लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं यांत्रिकी तथा पशु चिकित्‍सा कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के ईएसएस मॉड्यूल अंतर्गत चेंज ईम्‍पलाई प्रोफाईल चेंज एड्रेस डिटेलस, फेमेली डिटेल्‍स, नामिनी मिसलेनियस डिटेल्‍स अपडेशन कार्य के सत्‍यापन के लिए सत्‍यापनकर्ता अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

सहायक परियोजना समन्‍वयक सुनील कुमार दुबे को मत्‍यस्‍य, कन्‍या एवं बालक महाविद्यालय नीमच, जावद, मनासा, रामपुरा, आईटीआई, डूंगलावदा, मनासा, रामपुरा, जावद, महिला एवं बाल विकास, जिला पंचायत , जनपद , नीमच, जावद, मनासा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, आयुष विभाग, पॉलिटेक्निक जावद, कोषालय, पेंशन एवं अन्‍य कार्यालयों को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के ईएसएस मॉड्यूल अंतर्गत चेंज ईम्‍पलाई प्रोफाईल चेंज एड्रेस डिटेलस, फेमेली डिटेल्‍स, नामिनी मिसलेनियस डिटेल्‍स अपडेशन कार्य के सत्‍यापन के लिए सत्‍यापनकर्ता अधिकारी नियुक्‍त किया गया है।

ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन के सत्‍यापन का कार्य 11 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जावेगा।

Related Post