एडाप्‍ट अन आंगनवाडी के तहत झोपड़ि‍या के बच्‍चों को पोष्टिक आहार वितरित

NEEMUCH HEADLINES February 3, 2022, 7:38 am Technology

नीमच। म.प्र.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एडाप्‍ट अन आंगनवाडी कार्यक्रम के तहत उपसंचालक पशु चिकित्‍सा नीमच डॉ. एच.व्‍ही.त्रिवेदी द्वारा मनासा जनपद के ग्राम झोपड़ि‍या कंजार्डा आंगनवाडी केंद्र को गोद लिया गया है। डा.एच.व्‍ही. त्रिवेदी ने बुधवार को ग्राम झोपड़ि‍या कंजार्डा की आंगनवाडी पहुंचकर, वहां 80 बच्‍चों को पोष्टिक आहार के पैकेट वितरित किए गए है।

Related Post