Latest News

दिल्ली में अगले 3 से 4 दिनों तक चलेगी शीत लहर, हवा भी सेहत के लिए खराब

NEEMUCH HEADLINES January 28, 2022, 4:07 pm Technology

नई दिल्ली। एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी कोल्ड डे रहने का अनुमान है. इससे पहले बुधवार को लगभग एक हफ्ते के बाद थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकली. मौसम विभाग ने आज से आसमान के साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है.

हालांकि अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी और तीन से चार दिनों तक शीत लहर चल सकती है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिल्ली में कम ठंड पड़ी, लेकिन कोल्ड डे जैसी स्थिति बरकरार रही. आईएमडी के अनुसार जनवरी में अभी तक सात ठंडे दिन दर्ज किए गए हैं, जो कम से कम एक दशक में सबसे ज्यादा हैं. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में इस महीने 12 दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है.

2003 में ऐसा 18 बार हुआ था. उन्होंने बताया कि कोल्ड डे की स्थिति बनने के पीछे मुख्य वजह बादल के छाए रहना है.

दिल्ली में आए हैं अब तक सात पश्चिमी विक्षोभ :-

दिल्ली में इस साल जनवरी में अब तक सात पश्चिमी विक्षोभ आए हैं, जबकि इस महीने में सामान्य तौर पर तीन से चार बार पश्चिमी विक्षोभ आते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने से हवा में नमी बढ़ गई, जिससे दिनों में कम तापमान के बीच कोहरा छाया रहा. फिलहाल 2 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है. इससे पहले दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड भी टूटा था और जनवरी के महीने में 122 सालों के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है।

 बुधवार को सामान्य से 6 डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान :-

वहीं दिल्ली में पिछले 29 सालों में इस बार सबसे कम कोहरा पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक साल 1991-92 के बाद यह पहला मौका है, जब दिसंबर और जनवरी के महीने में इतना कम कोहरा देखने को मिला हो. आपको बता दें कि आईएमडी ) के अनुसार ‘ठंडा दिन’ तब होता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 5.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 6 कम 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहा।

दिल्ली में आज भी कोल्ड डे कंडिशन :-

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोल्ड डे रहना वाला है. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 19.1 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां धुंध छाई रहेगी और दिन में मौसम साफ हो जाएगा. इन सभी जगहों पर ठंड के साथ-साथ सुबह में कोहरा देखने को मिलेगा।

Related Post