Latest News

ओमीक्रॉन का ये लक्षण पहले ही बता देता है कि आप हो चुके संक्रमित, इस तरह करें पहचान

NEEMUCH HEADLINES January 27, 2022, 8:07 am Technology

कोविड-19 ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. सबसे बुरा हाल कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने किया हुआ है. इस खतरनाक वेरिएंट की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में तीसरी लहर की स्थिति बनी हुई है.

इसके चलते देश में कोरोना मामलों की संख्या 3 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. वहीं ओमिक्रोन के लक्षण हल्के बताएं जा रहे हैं लेकिन इस वायरस में तेजी से फैलने और किसी को आसानी से चपेट में लेने की पूरी क्षमता है. यही वजह है कि नए मामलों की संख्या आसमान छू रही है. कोरोना के जिस तेजी से नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं उसी तेजी से इसके लक्षण भी बदल रहे हैं. इस वेरिएंट के कई ऐसे लक्षण हैं जो सामान्य लक्षणों से पूरी तरह अलग हैं. ऐसे में कोरोना का पता लगाने के लिए जांच कराना जरूरी है लेकिन कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जिससे पता लगाया जा सकता है कि यह कोरोना के ही लक्षण हैं.

गले में खराश :-

अगर आपके गले में खराश है तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह कोरोना है. क्योंकि गले में खराश कोरोना का पहला लक्षण है. ऐसे स्थिति में आपको अपने घर में ही रहना चाहिए. और तुरंत जांच करानी चाहिए. इसके साथ ही मास्क पहनना , लगातार हाथ धोना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना जैसे नियमों का भी पालन करना चाहिए.

कोरोना के सामान्य लक्षण :-

कोरोनावायरस के मुख्य लक्षणों के रूप में एक नई और निरंतर होने वाली खांसी, गंध या स्वाद में कमी और बुखार भी शामिल है. वहीं कुछ लोगों में नाक का बहना, सिरदर्द, थकान और भूख में कमी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं.

Related Post