कलेक्‍टर अग्रवाल ने की ग्राम धारड़ी के रोजगार सहायक कालूराम रेगर की सेवाएं समाप्‍त

NEEMUCH HEADLINES January 25, 2022, 8:56 am Technology

नीमच। कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत धारड़ी के ग्राम रोजगार सहायक कालूराम रेगर द्वारा कर्तव्‍य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा वित्‍तीय अनियमितता करना पाये जाने पर उनकी सेवाएं तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी गई है।

उल्‍लेखनिय है, कि ग्राम पंचायत धारडी में मुख्‍यमंत्री संबल योजना में सहायक सचिव कालूराम रेगर द्वारा जीवित व्‍यक्तियों को मृत कर, मृत्‍यु प्रमाण पत्र फर्जी तरिके से बनाकर आर्थिक अनियमितताएं की गई। इस संबंध में प्राप्‍त शिकायत की जांच तीन सदस्‍यीय दल से करवाई गई। शिकायत सही पाये जाने पर कलेक्‍टर द्वारा संविदा ग्राम रोजगार सहायक धारड़ी की सेवाएं तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दी गई है।

Related Post