Latest News

पॉजीटिव पाए न्‍यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के सम्‍पर्क में आए सभी लोग एवं कर्मचारी भी आरटीपीसीआर जॉच करवाये

NEEMUCH HEADLINES January 20, 2022, 6:51 pm Technology

नीमच। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश कार्यालय नीमच के संज्ञान में आया है कि 19 जनवरी 2022 को सायंकाल तक दो न्‍यायिक अधिकारीगण एवं चार कर्मचारीगण की कोविड-19 की जॉच रिपोर्ट पाजीटिव होने की सूचना दूरभाष, वाट्सअप पर प्राप्‍त हुई है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश नीमच द्वारा न्‍यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों कोविड-19 पॉजीटिव पाये जाने से उन्हे 20 जनवरी से उनके स्‍वस्‍थ होने, नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्‍त होने तक स्‍वयं को आईसोलेट किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। वे आईसोलेशन पश्‍चात चिकित्‍सक की सलाह पर आटीपीसीआर जॉच करवाकर नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर ही कर्तव्‍य पर उपस्थित होगें।

प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश नीमच द्वारा उक्‍त पॉजीटिव न्‍यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगणों के सीधे सम्‍पर्क में आने वाले संबंधित न्‍यायालय, अनुभाग के कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है,कि वे भी स्‍वयं का कोविड-19 का आरटीपीसीआर परीक्षण कराये एवं नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही कर्तव्‍य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

यदि उन्‍हे कोविड के कोई लक्षण नज़र आते है,तो वे चिकित्सीय सलाह का पालन करते हुए सूचना कार्यालय को प्रषित करे।उक्‍तानुसार न्‍यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों को कोविड-19 होने से संबंधित न्यायालयों, अनुभागों को तत्‍काल सेनीटाईज करने के लिए जिला ना‍ज़ीर, नायब नाज़ीर नीमच, जावद को निर्देशित किया गया है।

Related Post