Latest News

वृद्धजन स्वास्थ शिविर में 58 ने लिया स्वास्थ लाभ

NEEMUCH HEADLINES January 20, 2022, 6:48 pm Technology

नीमच। राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को नीमच जिला चिकित्सालय के रेड क्रॉस स्थित सभागार में वृद्धजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 58 वृद्धजनों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसमें मुख्य रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, जोड़ों के दर्द, बहरापन व अन्य बीमारियों के मरीजो ने अपनी निःशुल्क जांच व उपचार करवाया।

एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ मनीष यादव, डॉ स्वाति वधवा मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ जया नथानी दंत रोग विशेषज्ञ एवं डॉ.अंतिमबाला ने शिविर में मरीजों का परीक्षण कर, उपचार किया एवं निशुल्क दवाई वितरित की।

एनसीडी स्टाफ ने मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच कर, पीला कार्ड बनाकर, वृद्धावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में जानकारी दी। ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज की विदयार्थियों ने शिविर में सहयोग किया गया।

Related Post