Latest News

दिवालिया होने की कागार पर श्रीलंका, आसमान छूती महंगाई, 1 किलो हरी मिर्च की कीमत 700 रुपए पढ़े ख़ास खबर

NEEMUCH HEADLINES January 14, 2022, 10:40 am Technology

कोलंबो। श्रीलंका इस समय गंभीर वित्तीय और मानवीय संकट का सामना कर रहा है। यहां महंगाई रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है और माना जा रहा है कि इसके चलते देश दिवालिया हो सकता है।

इससे पहले पिछले साल 30 अगस्त को श्रीलंका की मुद्रा में तेज गिरावट व खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल आने के बाद यहां की सरकार ने राष्ट्रीय वित्तीय आपातकाल की घोषणा की थी। भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है।

श्रीलंका में इस समय रोजाना खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में जबर्दस्त उछाल देखा जा रहा है। यहां 1 महीने में खाने-पीने की चीजें 15 फीसदी तक महंगी हो गई हैं। 100 ग्राम मिर्च की कीमत बढ़कर 71 रुपए हो गई है यानी अब 1 किलो मिर्च 700 रुपए से भी अधिक कीमत पर बिक रही है। महीनेभर में मिर्च की कीमत में 250 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बैंगन की कीमत में 51 फीसदी की तेजी आई है तो प्याज के दाम 40 फीसदी तक बढ़े हैं। आयात की कमी की वजह से यहां लोगों को मिल्क पाउडर तक नहीं मिल पा रहा है।

Related Post