Latest News

सामाजिक संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच ने स्कुली बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर

NEEMUCH HEADLINES January 12, 2022, 2:38 pm Technology

नीमच। पीड़ित मानवता की सेवा करना हम सभी का दायित्व है, वर्तमान समय में कड़कड़ाती ठंड के कहर से प्राणी जगत ठिठुरने को मजबुर है ऐसे में विद्यालयों में कई छोटे छोटे बच्चों (विद्यार्थियों) को इस कड़कड़ाती सर्दियों का सामना करना पड़ रहा है।

कई विद्यालयों में छोटे छोटे बालक बालिकाओं को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाने के उद्देश्य से शहर की सामाजिक चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा घंटाघर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, विधा मंदिर यादव मंडी नीमच केंट के सभी 90 बालक बालिकाओं को फाउंडेशन सदस्यों के सहयोग से गर्म स्वेटर प्रदान किए गए। इस पुनीत कार्य मे अध्यक्ष अनुप चोधरी, उपाध्यक्ष सुश्री शिविका गर्ग, सदस्य हेमलता थोरेचा, सक्षम भंडारी, वंश पितलिया, वीर पितलिया, अदम्य गुप्ता, ईश्वी सोनगरा, कबीर खंडेलवाल, रवि राठौर, सुनील सेन, संजीव थोरेचा, तन्मय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, रौनक दुग्गड, चंदा सालवी, पूजा मिश्रा, श्रीमती ज्वाला जैन, ईशान थोरेचा, सूत्रकार यूथ क्लब के सुनील हेर, पूनमचंद्र सूत्रकार आदि ने आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीशा गर्ग ने सभी आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी संस्था सदस्य नवनीत अरोंदेकर द्वारा दि गई है।

Related Post