Latest News

कलेक्‍टर अग्रवाल ने की जनसुनवाई-76 लोगों की सुनी समस्‍याएं

NEEMUCH HEADLINES January 11, 2022, 7:20 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए-76 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्‍यांए सुनी और उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्‍याओं का तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। जनसुनवाई में चेनपुरा के गटटूसिंह ने भू-खण्‍ड छुडवाने, केशरपुरा कलां के ग्रामवासियों द्वारा शमशान की भूमि से अतिक्रमण हटवाने, अम्‍बेडकर कालोनी नीमच की शबाना बी, मुमताज बी, ने पटटे के भू-खण्‍ड पर दर्ज नाम सही करवाने, कान्‍हाखेडा के संतोष नागदा ने सी.सी.रोड बनवाने, धामनिया की मांगीबाई ने आर्थिक सहायता दिलाने, जावद के वार्ड नं-10 के संत मगनीराम द्वारा भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने, मनासा के भरत मेघवाल ने पात्रता पर्ची जारी करवाने, सावनकुण्‍ड की भुलीबाई, गौरीलाल बंजारा ने ओलावृष्टी से फसल नुकसानी का मुआवजा दिलवाने एवं लेवडा की कमलाई भील, जेतीबाई भील, शंकरलाल भील, रूकमणी बाई भील, गोपाल भील, एवं सुरेश भील ने प्रधानमंत्री आवास योजना तहत आवास दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

इसी तरह बैंगनपुरा जावद के कमलेश जटिया, गागनियाखेडी के कुशाल रावत, दडोली के जुल्‍फीकार पिंजारा, मनासा के गुडडालाल बलाई, रूपाहेली दडोली के ग्रामीवासीगण, सांडीया की भुलीबाई, पिप‍लिया रावजी के कारूलाल पाटीदार, धनेरियाकला की कमलाबाई भील, सरवानिया मसानी के देवीलाल धाकड एवं नीमच के अब्‍दुल सलीम धनेरियाकला के राजेन्‍द्रसिंह राजपूत ने भी अपना आवेदन जनसुवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

Related Post