Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फॉउण्डेशन के बेनर तले मासूम बच्चों के बीच जन्मदिन मानते हुए बांटी उपयोगी वस्तुऍ

NEEMUCH HEADLINES January 11, 2022, 9:55 am Technology

नीमच। शहर की सामाजिक चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन संस्था के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण अग्रवाल की नन्ही बालिका विधि अग्रवाल ने झुग्गी झोपड़ी में निवासरत बेसहारा गरीब बच्चों के बीच अपना जन्म दिवस मनाया ओर सभी बच्चों गुड हेबीट एवं बेड हेबीट के बारे में बताया, सभी बच्चों को शिक्षा का ज्ञान देते हुए स्वस्थ जीवन जीने के लिए उन्हें टूथब्रश, कोलगेट बांटते हुए संदेश दिया कि रोजाना सुबह उठकर अपने दांतों की सफाई हेतु ब्रश करना चाहिए।

स्वस्थ, स्वच्छ रहने के लिए रोजाना स्नान करना चाहिए, समय-समय पर खेल खुद के साथ ही पढाई पर ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले समय में हम खुशहाल जीवन जी सकें, इस पर निधि अग्रवाल ने झुग्गी बस्ती के बच्चों के बीच जन्म दिवस का केक काट कर मनाया।

सभी बच्चों केक, पेटीस वितरण किये गये बच्चों की त्वचा को ठंड से बचने के लिए वेसलीन बाडी लौशन दिये गये, इस अवसर पर अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष सुश्री शिविका, संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती चंदा सालवी, सदस्य रौनक दुग्गड़, सुनील हेर, पूनमचंद्र सूत्रकार, तन्मय अग्रवाल, श्रीमती ज्वाला जैन आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था सदस्य नवनीत अरोंदेकर ने दी।

Related Post