Latest News

नीमच-मनासा मुख्य मार्ग पर हुए अवैध निर्माण को प्रशासन ने सुचना पर किया ध्वस्त

NEEMUCH HEADLINES January 10, 2022, 4:29 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश के मार्गदर्शन मे एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला के नेतृत्व मे पुलिस व राजस्व अमले द्वारा सावनकुंड में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया।

थाना नीमच सिटी द्वारा रासुका में निरुद्ध आरोपी बंशी पिता सद्दा बंजारा नि. सावनकुंड के विरुद्ध म.प्र रोड़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन प्रबंधक द्वारा सुचना दी गई कि मनासा-नीमच रोड़ एसएच- 7 पर गांव सावनकुंड में रोड़ की सीमा में अवैध अतिक्रमण कर दुकान निर्माण कर लिया गया।

उक्त सुचना पर आरोपी बंशीलाल पिता सद्दा बंजारा व संतोष बाई पति बंशीलाल बंजारा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आज दिनांक 10.01.22 को राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अमले द्वारा मोके एमपीआरडीसी की उपस्थिती मे पहुचं कर उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही मे करणी सिंह शक्तावत थाना प्रभारी नीमच सिटी, कन्हैया लाल दांगी थाना प्रभारी मनासा, थाना प्रभारी नीमच केंट व थाना बघाना महिला थाना व रिर्जव बल जिला नीमच का बल मोजुद रहा!

Related Post