Latest News

देश में आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज,12 अप्रैल से पहले जिनको टीका लगा था आज से शुरू हुई उनकी तीसरी खुराक

NEEMUCH HEADLINES January 10, 2022, 10:47 am Technology

नई दिल्ली। कोरोना वायरस दुनियाभर में कहर मचा रहा है। देश में भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच आज से हेल्थ वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्क्स को बूस्टर डोज दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड टीके की प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई है। 'टीका जीत का लगवाकर ही जीवन व जीविका की सुरक्षा व कोरोना की पराजय सुनिश्चित की जा सकती है टीका अवश्य लगवाए।

कौनसी वैक्सीन लगेगी सरकार के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाने वाली कोविड-19 टीके की एहतियाती खुराक पहली दो खुराक की तरह ही होगी। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड टीका दिया पर नए रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं है।

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके सीधे अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा सीधे वॉक-इन की भी सुविधा है।

Related Post