Latest News

विधायक माधव मारू की अध्यक्षता में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न, कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

NEEMUCH HEADLINES January 9, 2022, 7:34 pm Technology

मनासा। तीसरी लहर का आगाज हो गया है। नीमच जिले में 30 केस मिले, इसमे 2 मनासा के भी शामिल है। संक्रमितों की संख्या ना बढ़े, इसके लिए हमे ईमानदारी से प्रयास करना होंगे।

डर पैदा नही हो लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। यह बात विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कही। एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी संजीव मुले, भाजपा उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, बीएमओ निरुपमा झा की उपस्थिति में बैठक हुई।

विधायक मारू ने कहा आमजन मानसिक रूप तैयार हो, इसके लिए जागरूकता आवश्यक व्यापारीगण भी इसमे सहयोग करे। बिना मास्क को किसी को अपने संस्थान में प्रवेश नही करने दें। अगर कोई बिना मास्क के आता है, तो उसे स्वयं मास्क उपलब्ध कराए। इसके लिए सभी व्यापारी अपने संस्थान पर 100-50 मास्क खरीदकर रखे।

बीएमओ निरुपमा झा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग हो गई है। 40 बेड मनासा, 15 बेड कुकड़ेश्वर, 12 बेड रामपुरा में कोविड केयर तैयार है। 60 बेड वाला अस्थाई ड्रोम युक्त कोविड केयर सेंटर बनकर मनासा में तैयार है। सिर्फ बेड की व्यवस्था होना है जिसके प्रयास किए जा रहे है। 10 जनवरी है बूस्टर डोज का काम शुरू हो जाएगा।

इसके लिए मनासा में कन्याशाला में स्थित छात्रावास में सेंटर बनाया गया है। नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए है। इस अवसर पर तहसीलदार मनोहर वर्मा, मनासा टीआई कन्हैयालाल दांगी, कुकड़ेश्वर टीआई संदीप तोमर, कुकड़ेश्वर सीएमओ प्रवीण गंगवाल, गिरीश भट्ट सहित अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मेडिकल किट व अन्य आवश्यक उपकरण की हो पर्याप्त व्यवस्था :-

मेडिकल किट की जो भी शॉर्टेज है, उसे समय रहते पूरा कर ले। वर्तमान में 50-50 कीट तीनो सेंटर उपलब्ध है, लेकिन इसके अलावा भी 500 से 1000 मेडिकल कीट अपने पास रखे रहे ताकि आवश्यकता होने पर हम परेशान नही हो। पिछली बार जो जो परेशानी हमने देखी है। वह इस बार नही देखना पड़े। इसलिए हमारी तैयारी अभी से मजबूत होना चाहिए। हमारी तैयारी चाक चौबंद हो।

आज शुरू होगी चालानी कारवाई :-

एसडीएम पवन बारिया ने बैठक की रूप रेखा रखी और बताया। रामपुरा, मनासा, कुकड़ेश्वर में आज शाम से चालानी कारवाई शुरू होगी। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया गया उस पर 100 रुपए चालान किया जाएगा।

जागरूकता को लेकर तीनो नगर में पुलिस और प्रशासन का फ्लैग मार्च भी निकलेगा। मनासा आए दो कोविड पॉजिटिव में एक आशा कार्यकर्ता है ओर एक गुजरात से कम्बल बेचकर आया व्यक्ति है जो पॉजिटिव निकला दोनो को मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गई दोनो की स्तिथि अभी सामान्य हैं।

Related Post