Latest News

नीमच जिला परिवहन विभाग का निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न, 50 से अधिक पंजीयन हुए

NEEMUCH HEADLINES January 9, 2022, 4:30 pm Technology

नीमच। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग व मोटर मालिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय प्राइवेट बस स्टैंड परिसर पर आज एक दिवसिय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे मधुकर सिसोदिया सहायक वर्ग 2 जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं अमृत महोत्सव के तहत जिला परिवहन विभाग द्वारा गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से एक दिवसीय चालक परिचालक ऑटो चालक एवं अन्य लोगों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

जिसमें दोपहर तक 50 से अधिक पंजीयन किए जा चुके हैं नेत्र परीक्षण के दौरान यदि किसी की आंखों में समस्या या दिक्कत उत्पन्न होती है तो उन्हें उपचार की व्यवस्था गोमाबाई नेत्रालय में की गई है वही बस मालिक एसोसिएशन के सदस्य चंचल बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के निशुल्क नेत्र जांच परीक्षण शिविर में चालक परिचालक ऑटो चालक सहित अन्य लोगों के नेत्र परीक्षण किए जा रहे हैं यदि किसी को उपचार में समस्या उत्पन्न होती है तो बस मोटर मालिक एसोसिएशन अपने खर्चे पर उन्हें सहयोग प्रदान कर नेत्र का उपचार चश्मा दवाइयां भी उपलब्ध कराएगी।

Related Post