Latest News

अगर आप कब्ज और पेट के हाजमे को सही करना चाहते है तो आपके लिए लाभकारी है अमरूद का सूप

NEEMUCH HEADLINES January 9, 2022, 8:45 am Technology

अमरूद के सूप को हर उम्र के व्यक्ति पी सकते हैं, क्योंकि यह सूप लो कैलोरी भी है। इसे बनाने की विधि एकदम सरल है।

आइए जानें.

सामग्री :-

2 पके पेरू (अमरूद, जाम), आधा चम्मच दाल चीनी पाउडर, आधा चम्मच पिसी हुई काली मिर्च, नमक, काला नमक, पुदीने के पत्ते, शकर ( स्वादानुसार ) ।

विधि :- सबसे पहले अमरूद के अंदर का गुदा निकालकर उसे एक बर्तन में उबाल लें। फिर उसमें सारी सामग्री मिलाकर छान लें।

अब इसे थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं। फिर सूप बाउल में निकाल लें। ऊपर से पुदीने की दो-तीन पत्ती डालकर गरमा-गरम सर्व करें।

यह सूप सेहत के लिए बहुत लाभदायी होता है।

नोट: अगर इसमें पुदीना पिस कर डाला जाएं तो इसका स्वाद दुगुना हो जाता है।

Related Post