Latest News

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने नीमच में बालगृह किलकारी के बच्‍चों से रूबरू हुई

NEEMUCH HEADLINES January 7, 2022, 8:35 pm Technology

नीमच। प्रदेश की पर्यटन संस्‍कृति एवं अध्‍यात्‍म मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने शुक्रवार को नीमच में रेडक्रास द्वारा संचालित निराश्रित बालगृह किलकारी पहुंचकर, निराश्रित बच्‍चों से भेंट एवं चर्चा की और किलकारी में उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने किलकारी में निवासरत बच्‍चों से चर्चा कर, उनकी दिनचर्या, भोजन, नाश्‍ते की व्‍यवस्‍था, भोजन की गुणवत्‍ता, शिक्षा की व्‍यवस्‍था एवं उपलब्‍ध अन्‍य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होने किलकारी के बच्‍चों द्वारा बनाई गई ड्राईंग बुक व चित्रों का अवलोकन किया तथा बच्‍चों को ट्रेकसुट भी वितरित किए। इस मौके पर विधायक दिलीपसिह परिहार, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि, बाल कल्‍याण समिति सदस्‍यगण, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जिला कार्यक्रम संजय भारद्वाज व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post