नीमच। पशुपालन गतिविधियों में संलग्न समस्त पात्र पशुपालको, दुग्ध उत्पादक संगठनो को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है। प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालन गतिविधियों हेतु जिले को 20 हजार किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने इस योजना के प्रभावी क्रियान्वायन हेतु समिति का गठन किया गया है। तीनो विकासखण्डों में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 7 से 15 जनवरी 2022 तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। किसानभाई पशुपालक निकट की पशु चिकित्सालय संस्था से सम्पर्क कर लाभ उठावे।
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड, मय बैंक खाता पास बुक व दो फोटो अनिवार्यतः जमा करावे। पशुपालकों से अनुरोध है, कि अधिकाधिक संख्या में संबंधित शिविर में उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त करे।