Latest News

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 6 जनवरी को नीमच में, 7 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमो में लेंगी भाग

NEEMUCH HEADLINES January 5, 2022, 7:42 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश की पर्यटन संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा बाबूसिह ठाकुर 6 जनवरी 2022 गुरूवार को रतलाम से प्रस्थान कर, शाम 4.30 बजे नीमच सर्किट हाउस आएगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम नीमच में करेंगी।

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर 7 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कोविड-19 से बचाव एवं तैयारियों के संबंध में जिला क्राईसेस मैनेजमेन्ट समिति की बैठक एवं आयुष्मान व बीमा योजना के संबंध में चर्चा करेगी।

प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे डीएमएफ की बैठक लेगी तथा इसी दिन अपरांह 3 बजे जिला अस्पताल नीमच का निरीक्षण एवं अपरान्ह 3.30 बजे कनावटी में कनावटी एवं झालरी उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं जमुनियांकला के सीएलएफ भवन के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लेगी। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 4.30 बजे भादवामाता मंदिर के उन्नयन कार्यो का निरीक्षण एवं दर्शन करने के पश्चात शाम 5 बजे इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगी।

Related Post