Latest News

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 जनवरी को क्रायसेज मेनेजमेंट कमेटी के सदस्‍यों से वर्चुअली संवाद करेंगे

NEEMUCH HEADLINES January 1, 2022, 2:35 pm Technology

नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान 2 जनवरी को शाम 5:00 बजे जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को वीसी के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस संवाद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा होगी। इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति कार्य विभाग के समस्त शासकीय तथा निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को एनआईसी रूम में आमंत्रित किया गया है तथा शेष विकास खंड, वार्ड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को वीसी लिंक से जुड़ने के लिए सूचित किया गया है। ग्राम पंचायत के सचिव, सक्रिय सामाजिक, स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेगें। माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिलों के प्रभारी अधिकारीगण से भी संबोधन को online देखने व सुनने की अपेक्षा की गई है। यह संबोधन दूरदर्शन, सभी क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों के अलावा वेबकास्‍ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर देखा व सुना जा सकेगा। जिनके एड्रेस इस प्रकार हैं

–www.twitter.com/ChouhanShivraj, www.facebook.com/ChouhanShivraj, www.youtube.com/ChouhanShivraj,www.twitter.com/OfficeOfSSC,www.facebook.com/OfficeOfSSC

वेबकास्ट लिंक

https://webcast.gov.in/mp/cmevents 

Related Post