नीमच। शासन निर्देशा नुसार हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए आपकी सरकार आपके साथ अभियान 15 नवम्बर से 26 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान के तहत 31 दिसम्बर को जनपद क्षैत्र मनासा की ग्राम पंचायत मजीरिया में प्रात:10 बजे से जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ग्राम पंचायत बेसला, खिमला ब्लॉक, बुझ, चेनपुरिया ब्लॉक, डायली, अमरपुरा ब्लॉक, चन्द्रपुरा, खेतपालिया, लसुडिया इस्तमुरार, सोनडी, बारवाडिया, दूधलाई, चचौर, पालडा, बनडा, अरनिया ढाणी के हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के तहत लाभांवित किया जावेगा।
सहायक संचालक उद्यानिकी सुभाष शर्मा को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर में सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण कर शिविर में ही हितग्राहियों को लाभांवित किया जावेगा। इसी तरह 7 जनवरी 2022 को ग्राम पंचायत कौज्या में ’आपकी सरकार आपके साथ’ अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में धारडी, कदवासा, माहुपुरा पूरण, बडी, धनगॉव, थडोद, पलासिया, रेतपुरा, फुसरिया, पटियाल, शहना तलाई, कछाला, ताल, कौज्या, आम्बा, परलाई, झांतला, राजपुरा झवरं, डाबडाकला, किशनपुरा, अथवाबुजुर्ग, बाणदा, उमर, कांकरिया तलाई एंव बोरदिया, ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को लाभांवित किया जावेगा।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण एमएस चौहान को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद क्षैत्र नीमच की ग्राम पंचायत अमावली जागीर में 14 जनवरी को आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।प्रात:10 बजे से आयोजित इस शिविर में अमावली जागीर, घसूण्डी जागीर, हरवार, कुचडोद, फोफलिया, दलपतपुरा, चीताखेडा, हरनावदा, कराडिया महाराज, बमोरा, बमोरी, लखमी, पिपलियाबाग, सोनियाना, धामनिया, महूडिया, भंवरासा, केलूखेडा एंव राबडिया ग्राम पंचायातों के पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जावेगा। इस शिविर के लिए उप संचालक कृषि श्री दिनेश मण्डलोई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद क्षैत्र मनासा की ग्राम पंचायत टामोटी में 21 जनवरी को आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जा रहा है। प्रात: 10 बजे से आयोजित इस शिविर में सुवासरा बुजुर्ग, टामोटी, आमद, भदाना, ढोढर ब्लॉक, दांता, धाकडखेडी, चौकडी, कन्जार्डा, खेडली, पलासिया, बख्तूनी, हनुमन्तिया, फोफलिया, कुण्डालिया, फुलपुरा, खडावदा, मोकडी, ढढेरी, पिपलिया घोटा, ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को लाभांवित किया जावेगा।
इस शिविर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्धाज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों और उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को इस शिविर में उपस्थित होकर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए है।